Hello Dosto,
यदि आपके पास रूट किया हुआ एंड्रायड फोन है, तो 3G/4जG स्पीड ऑप्टिमाइजर APK अपने फोन में डाउनलोड करें और नेटवर्क स्पीड सिलेक्ट करें। वहां आपको 12/28/7 चुनना है। इसके बाद, अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रिस्टार्ट कर दें।
स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने पर आपको कंट्री की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रैंथ दिखाई देगी। अच्छी स्ट्रैंथ वाली कंट्री को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें। जैसे ही कनेक्शन हो जाता है, अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें।
ऐसे कई यूजर्स हैं जिन्हें अब तक रिलायंस जिओ 4G सिम नहीं मिली है। वहीं,जिन यूजर्स के पास ये सिम है उन्हें कॉलिंग और इंटरनेट की स्पीड से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल,प्रिव्यू ऑफर के दौरान जियो सिम पर 20 से 25 mbps तक की स्पीड मिल रही थी,लेकिन अब ये स्पीड 3.5 mbps ही है। यानी 4G सिम पर 2G इंटरनेट की स्पीड मिल रही है। रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के चलते 31 दिसंबर,2016 तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल,वीडियो कॉल,SMS,MMS,4G इंटरनेट देने का दावा कर रही है,लेकिन इंटरनेट की स्पीड स्लो होने से यूजर्स नाराज हैं। ऐसे में मै आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहा हु, जिससे 4G स्पीड फिर से मिलने लगेगी।
TRICK-1
APN सेटिंग्स बदलें :
APN सेटिंग्स बदलें :
यूजर रिलायंस जिओ 4G की स्पीड बढ़ाने के लिए APN (एक्सेस प्वाइंट नेम्स) सेटिंग्स में बदलाव कर सकता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां पर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप को LTE में सेट करें। अब वापस जाकर APN सिलेक्ट करें और स्क्रोल करते हुए नीचे जाकर APN प्रोटोकॉल ऑप्शन को सिलेक्ट करके इसे lpv4/lpv6 कर दें। इसके बाद Bearer ऑप्शन में जाकर LTE सिलेक्ट करके सेटिंग्स सेल करें।
सेल करें।
TRICK-2
रूट फोन के लिए :
रूट फोन के लिए :
यदि आपके पास रूट किया हुआ एंड्रायड फोन है, तो 3G/4जG स्पीड ऑप्टिमाइजर APK अपने फोन में डाउनलोड करें और नेटवर्क स्पीड सिलेक्ट करें। वहां आपको 12/28/7 चुनना है। इसके बाद, अप्लाई पर क्लिक कर फोन को रिस्टार्ट कर दें।
TRICK-3
VPN का यूज :
VPN का यूज :
स्नैप VPN को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने पर आपको कंट्री की लिस्ट और उनके सामने सिग्नल स्ट्रैंथ दिखाई देगी। अच्छी स्ट्रैंथ वाली कंट्री को सेलेक्ट करें और कनेक्ट करें। जैसे ही कनेक्शन हो जाता है, अपने इंटरनेट की स्पीड चेक करें।
TRICK-4
LTE बैंड बदलें :
LTE बैंड बदलें :
बैंड 40 बेहतर स्पीड ऑफर करता है, जबकि बैंड 3 और 5 बेहतर कवरेज देता है। बैंड 40 में आपको 50 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है। आप LTE बैंड को अपने आप से बदल सकते हैं, यदि आपका फोन क्वालकॉम या मीडियाटेक चिपसेट वाला है।
TRICK-5
सर्वर का नाम बदलें :
सर्वर का नाम बदलें :
आप APN सेटिंग्स में जाकर सर्वर पर जाएं। यहां आपको www.google.com टाइप करना है और सेटिंग्स को सेव करना है। तब आप इंटरनेट को कनेक्ट करें और एक बार फिर इंटरनेट स्पीड देखें।
इस पोस्ट को पडने के लिए धन्यवाद........
0 comments:
Post a Comment