Monday 8 March 2021

How to Send Blank Text in WhatsApp

 Hello Dosto,

WhatsApp दुनिया भर में प्रसिद्ध Instant Messaging App है जिसकी मदद से आज हम फ्री में ऑडियो तथा वीडियो कॉल कर सकते हैं। और इसके साथ ही व्हाट्सएप के तमाम फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। हाल ही में WhatsApp के नए Update के अनुसार हम WhatsApp पर अपना खुद का Photo Sticker के रूप में Send कर सकते हैं। हम इस साइट में निरंतर WhatsApp के नए फीचर्स की जानकारी देते रहते हैं परन्तु आज के इस लेख में हम जानेंगे कि WhatsApp पर Blank Text कैसे भेज सकते हैं। जरा सोचिये! कितना मजेदार होगा ना जब हम किसी व्यक्ति को कोई मैसेज सेंड करें परंतु उसमें कुछ Text न लिखा हो। WhatsApp पर Blank Message भेजना बहुत आसान है चलिय बिना समय गवाए जानते हैं कि कैसे हम WhatsApp में किसी भी व्यक्ति को Blank Text Send कर सकते हैं।



                                      WhatsApp में Blank Text कैसे भेजें ?

TEP 1. सबसे पहले हमें Play Store ओपन करना है और यहां Empty TEXT App नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। (CLICK HERE)

STEP 2. App Install होने के बाद हमें इस App को Open करना है जैसा आप Screenshot में देख सकते हैं।

STEP 3. अब हमें Copy पर Tap कर लेना है। इस तरह Blank Text Copy हो चुका है।अब हमें WhatsApp पर Blank Text Send करने के लिए उस Chat को Open करना है। जिसे हम Blank Text भेजना चाहते हैं।

STEP 4. अब हमें Message Box पर Blank Text को Paste कर Send कर देना है।



इस तरह न सिर्फ आप WhatsApp पर बल्कि कही भी Message Blank Text को Paste कर Send कर सकते हैं।

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks