Monday 1 March 2021

कंप्यूटर के Folder Color Change कैसे करे?

 Hello Dosto,

अगर आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आपको पता है की फोल्डर क्या है और फोल्डर का काम क्या है? विंडोज कंप्यूटर में जो folder होता है उसका default कलर पीला रंग होता है, लेकिन अगर आपको विंडोज के default folder colour पसंद नहीं अता है तो आप उस पीला रंग को बदल कर आपने मान पसंद ऐड कर सकते है।



आपके मन में सवाल अ सकता हे की फोल्डर के रंग बदल ने से फायदा क्या होगा? फोल्डर के color change करने से फायदा कुछ नहीं मिलेगा लेकिन दुसरे कंप्यूटर से आपका कंप्यूटर अलग दिखेगा, मान लीजिये आपका कोई दोस्त आपका कंप्यूटर के folder कलर अलग देखा तो वो आपने पूछेगा की आप ये कैसे किया, तो आप आपने फ्रेंड के सामने hero बाण सकते हो।

मजाक किया असल में folder के कलर बदल ने से आपको कुछ फायदा तो जरुर मिलेगा, जैसे की अगर आपके कंप्यूटर में बहुत सरे folders है तो आप उन सभी folders के color को change कर सकते हो इससे आपको folder खोज ने में आसानी होगी।


कंप्यूटर के Folder color change कैसे करे?

Step 1. फोल्डर रंग बदलने के लिए आपको एक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना होगा, सॉफ्टवेर का साइज़ बहुत छोटा है निचे लिंक है उसी लिंक पर क्लिक करे और सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे।   CLICK HERE TO DOWNLOAD COLORIZER

Step 2. जब सॉफ्टवेर डाउनलोड हो जायेगा उसके बाद सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने बाकि सॉफ्टवेर जिस तरह इनस्टॉल करते हो ठीक उसी तरह इनस्टॉल करे।

Step 3. जब सॉफ्टवेर इनस्टॉल हो जायेगा तब आप जिस folder के color change करना चाहते है उस folder के ऊपर mouse के right क्लिक करे उसके बाद Colorize! पर क्लिक करे, Colorize! पर क्लिक करते ही आपको बहुत सरे रंग देखने को मिलेगा, जितने भी रंग देखने को मिलेगा वो सब आप इस्तेमाल कर सकते हो आपने folder में. आब जो कलर आपको पसंद है आप उसको select करे आपका folder का रंग बदल जायेगा।



Step 4. अगर आप खुदके कोई पसंद के कलर बनाकर इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको Colors... option पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपने मान पसंद कलर बना सकते हो और उसको आपने किसी भी folder में इस्तेमाल भी कर सकते हो।

Step 5. ऊपर बताया हुआ step को फॉलो करके आप folder कलर बदल सकते हो, अगर आपको फिर से default कलर में जाना हो तो आपको सिर्फ Colorize! पर जाना है उसके बाद Restore original color पर क्लिक करना है तो आपको आपना विंडोज के default कलर मिल जायेगा।


1 comments:

Anonymous said...

To reply the query, we carried out a survey and the end result reveals that is 우리카지노 because of its excessive hit frequency and excessive worth in leisure when in comparison with} different on-line casino video games. Looking for the best free on-line slots for your PC or tablet? Do you search a authorized on-line casino providing prime video games with no risk?

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks