Wednesday 15 November 2017

किसी ने आपके मोबाइल को छुआ तो ये ऐप खींच लेगा फोटो

हेलो दोस्तो,
मोबाइल में आप अपनी डाटा को लेकर बहुत सजग होते हैं कि कहीं दूसरे के हाथ न लग जाए. इससे बचने के लिए आप कुछ ऐप लाॅकर का उपयोग भी करते हैं फिर भी कोई न कोई आपके फोन को छेड़ जाता है. परंतु एक ऐसा एप्लिकेशन है जो आपके फ़ोन के साथ छेड़-छाड़ करने वाले की तस्वीर भी चुपके से खींच लेगा.

हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं उसका नाम Third Eye है. जी है, इस ऐप से आपके फोन में सीक्रेट तीसरी आंख लग जाती है. यानी किसी यूजर ने आपके फोन को उठाकर उसमें गलत पैटर्न लॉक ट्राई किया तो हर बार उसकी एक फोटो क्लिक हो जाएगी. इस ऐप के यूज के लिए फोन में फ्रंट कैमरा होना चाहिए. साथ ही, ऐप तभी काम करेगा जब कोई गलत पैटर्न लॉक ट्राई करता है.
इस सीक्रेट ऐप के बारे में कई यूजर्स नहीं जानते, इसके बाद भी इसे 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ऐप को एंड्रॉडड के 4.द ऑपरेटिंग सिस्टम और उससे ऊपर के वर्जन पर इन्स्टॉल कर सकते हैं. 12.5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे 4.4 स्टार रेटिंग दी है. इस ऐप से फ़ोन की सुरक्षा को लेकर आपकी चिंता काफी हद तक काम हो जाएगी.
CLICK HERE FOR DOWNLOAD THIS APP

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks