Monday 11 September 2017

पासवर्ड देखकर भी कोई Open नहीं कर पाएगा आपका फोन लॉक(जानिए कैसे?)

हेलो दोस्तो,
यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसको यूज करने के बाद आपके फोन का पासवर्ड कभी कोई क्रेक नहीं कर पाएगा। आप उसके सामने पासवर्ड डालेंगे तभी वो आपको फोन ओपन नहीं कर पाएगा। इसके लिए आपको बस एक ऐप गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करनी होगी। ये फ्री ऐप है। इसकी साइज 5.81MB है। ऐप को यूज करना बेहद आसान है ।

हम फोन के डाटा को दूसरे से सेफ रखने के लिए फोन में लॉक लगाते हैं। लेकिन जब हम किसी के सामने अपना फोन अनलॉक करते हैं तो उसे हमारा पासवर्ड पता चल जाता है और फिर वे फोन को अनलॉक करके फोन के पर्सनल डाटा को एक्सेस करनी की कोशिश करते हैं। लेकिन इस ऐप को यूज करने के बाद ऐसा नहीं होगा। अगर कोई आपके फोन का पासवर्ड याद भी कर लेता है तो भी वह फोन को ओपन नहीं कर पाएगा।


आइए जानते हैं इस ऐप को यूज करने का तरीका...

इस ऐप को यूज कैसे करे?

1. सबसे पहलेScreen Lock- Time Password app को google play store से डाउनलोड करे ।  -CLICK HERE

2. उसके बाद  एप को open करे ।

3. अब आपको Enable Lock aur change Security type के option मिलेगे

4. अब Enable Lock पे slide किजीए और निचे Preview पे click करे ।

5. अब आप sample के तोर पर try kare.

6. आपको slide करके 4 digit के numbers डालना है।

7. वो 4 Digit current time है । जैसे आपने 11.48 को lock खोला तो आपका password 1148 होगा ☺

8. आप security type मे जाके अलग - अलग type से lock set कर सकते है ।

अधिक जानकारी के लिए या हमारे Broadcast मे join होने के लिए हमारे  whatsapp number +639080234697 को save करे तथा msg करे SUB TRICK हम आपको हमारे broadcast मे join कर देंगे ।

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks