Thursday 6 July 2017

सिर्फ 500 रूपए में मिलेगा रिलायंस JIO का 4G फोन,21 जुलाई को होगा लांच, जानिए क्या हे मोबाइल के फिचर्स

हेलो दस्तो, 
रिलायंस जियो ग्राहकों के इंतजार को खत्म कर दिया है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रिलायंस जियो लेकर आ रहा है अब तक का सबसे धमाकेदार 4G VoLTE हैंडसेट वो भी सिर्फ 500 रुपए में।


 रिलायंस जियो इस महीने के अंदर 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च कर सकता है। जियो का ये फोन मार्केट में एक तूफान मचा  सकता है। क्योंकि इस इतने कम दाम में 4जी हैंडसेट का लंबे समय से लोगों  को  इंतजार था। 



कुछ लोगों का मानना है कि 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की मिटिंग में इसकी घोषणा की जा सकती है।  वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 11 अप्रैल को धन धना धन कीमतों के साथ एक नई टैरिफ योजना की घोषणा होगी। 


एचडीबीसी के निदेशक और दूरसंचार विश्लेषक राजीव शर्मा ने बताया  कि जियो के 2 जी ग्राहक सीधे 500 रुपए देकर 4जी फीचर फोन की कीमत पर स्विच कर सकते हैं। इसका अर्थ है जियो प्रत्येक हैंडसेट पर 10-15 डॉलर (650- 975 रुपए) की सब्सिडी देगा।   

Features 

Jio 500 Rs PhoneDetails
NameJio LYF Easy
PrizeRs.500 (Expected)
Variants2 Varients
-Qualcomm
-Spreadtrum
Display2.4 Inch
RAM512 MB
Storage4 GB + Expandable
Camera2-megapixel rear camera, VGA front




0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks