Wednesday, 14 June 2017

कैसे करे अपनी खराब मोबाइल की बैटरी को ठीक ?

मित्रो जैसा कि आप जान रहे है मोबाइल एक ऐसी चीज जिसका हम रोज उपयोग करते है ऐसे में ज्यादा मोबाइल का उपयोग करने पर अधिकतर लोगो की बैटरी खराब हो जाती है या फिर बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा खराब हो जाता है तो मित्रो आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आप अपनी खराब मोबाइल की बैटरी को घर बैठे कैसे ठीक कर सकते है तो पढ़ते रहिये अंत तक।

कैसे करे अपनी खराब मोबाइल की बैटरी को ठीक ?

सबसे पहले आपको एक खाली डब्बा लेना है याद रखे कि वो डब्बा साफ और सूखा हो, डब्बा के अंदर अपना मोबाइल की बैटरी को डाल दे, डब्बा बंद करने के बाद चारो तरफ से अच्छा तरह से टेप लगा दे याद रखे टेप ऐसा लगाए की डब्बा के अंदर हवा ना जा पाये।

अब आपको इस डब्बा को frezzer में लगभग दो घंटे के लिए छोड़ देना है, फिर डब्बा की ऊपरी हिस्सा को अच्छे से पोछ लेना है, बैटरी को डब्बा से बाहर निकाल ले और बैटरी को भी अच्छे से पोछ ले, याद रखे जिस कपड़ा से बैटरी को आप पोछ रहे है वो साफ होने चाहये और हो सके तो सोती कपड़ा ले, अब आप इसे किजये आप देखेंगे को आपका बैटरी ठीक हो गया है।

Note

1.अगर बैटरी बहुत ज्यादा खराब है तो ये सायद काम नही कर सकता है

2.बैटरी तब ही मे लगाए जब बैटरी की temperature ठंडी हो, मतलब normal temperature मे, नही तो मोबाइल ब्लास्ट कर सकता है।

3.अगर इसे इस्तिमाल करने से कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी मैं नही लेता हूँ


4.ये आप अपने रिस्क पर करे।

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks