Tuesday 4 April 2017

WhatsApp में आया नया फीचर, एक साथ भेज सकते हैं Contacts जानिए कैसे?

WhatsApp में एक नया और काम फीचर आ गया है, जिसमें यूजर्स एक साथ मल्टीपल कॉन्टैक्ट भेज सकते हैं। यहफीचर एंड्रॉइड बीटा वर्जन में आ चुका है। जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। अभीयूजर्स एक बार में एक ही कॉन्टैक्ट शेयर और सेंड कर सकते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग करते हुए हमने 25 कॉन्टैक्ट सेंड करके देखें हैं।ऐसे करता है काम...


यह फीचर पुराने फीचर्स के तरह ही यूज कर सकते हैं। आप जिसको कॉन्टैक्ट सेंड करना है उसकी प्रोफाइल में जाकर कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करना है। आप कॉन्टैक्ट के नाम पर पर टैप करते जाएं वो सिलेक्ट होते जाएंगे। इसके बाद ऐरो को टैप करना। कॉन्टैक्ट सेंड हो जाएंगे। अगर आप इस फीचर को अभी यूज करना चाहते हैं तो WhatsAppबीटा वर्जन डाउनलोड कर लें।


Step 1
अपना WhatsApp प्रोफाइल ओपन करें और जिसको कॉन्टैक्ट सेंड करना है उसका प्रोफाइल ओपन करें। 

Step 2
चैट बॉक्स में अटैचमेंट पर जाकर कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करें। 

Step 3
इसके बाद आपके सामने कॉन्टैक्ट की लिस्ट खुल जाएगी। अब कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करते जाएं। अब सामने दिख रहे ग्रीन ऐरो पर टैप करें।  

Step 4
अब आपके सामने ऐसी लिस्ट खुल जाएगी। आपके कॉन्टैक्ट सिलेक्ट हो गए हैं। अब फिर से ग्रीन ऐरो को टैप करें। कॉन्टैक्ट सेंड हो गए हैं। 

Step 5
रिसीवर को ऐसा मैसेज दिखाई देगा।  पूरे कॉन्टैक्ट देखने के लिए view all पर क्लिक करना होगा। 

Step 6

इसके बाद ऐसी कॉन्टैक्ट लिस्ट दिखाई देगी। अब इन कॉन्टैक्ट को सेव कर सकते हैं। 

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks