Sunday 5 February 2017

BSNL KA NEW PLAN-Ab Dega 36Rs me 1GB internet Data(jio effect)

Hello Dosto,
रिलायंस जियो से मिल रहे कड़े मुकाबले के बाद सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने 3G इंटरनेट प्लान के दामों में भारी कटौती की है। अब एक स्पेशल पैक के साथ 1GB डेटा के लिए केवल 36 रुपये देने होंगे।

BSNL ने कहा है, 'इन ऑफर के जरिए BSNL अपने ग्राहकों को केवल 36 रुपये में 1GB डेटा दे रहा है जो वर्तमान समय में मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते प्लान में से एक है।' बीएसएनएल के कन्ज्यूमर मोबिलिटी के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा, 'हम अपने भी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को सस्ती मोबाइल सेवाएं दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह ऑफर 6 फरवरी, 2017 से पूरे भारत में लागू हो जाएंगे।'

एक स्टेटमेंट में BSNL ने कहा, 'भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बाजार में उपलब्ध अपने वर्तमान स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पर चार गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है।' अब 291 रुपये के प्लान में ग्राहकों को चार गुना ज्यादा 8GB डेटा मिलेगा, जबकि पहले इसी प्लान में केवल 2GB डेटा मिलता था। वहीं, 78 रुपये के प्लान में भी दोगुना मतलब 2GB डेटा मिलेगा।



0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks