Sunday 5 February 2017

चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन का कैसे लगाए पता ?

Hello Dosto,
आज के दौर में हाथों में एंडरॉयड (Android) फोन होना आम बात है। लोग जल्दबाजी में अक्सर अपने मोबाइल फोन को या तो कहीं छोड़ देते हैं या फिर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोई उनके हाथ से मोबाइल पार कर देता है। आप अपने फोन के खोने से दुखी होते हैं तो मै आज आपको अपनी पोस्ट में बताउंगा कि आप ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हैं। जानिए जरूरी उपाय जिन्हें आप अपना कर पा सकते है अपना फ़ोन।


ट्रैक माई फोन फीचर :- आमतौर पर हर एंड्रॉयड फोन में ट्रैक माई फोन का फीचर होता है। अगर गनीमत से आपके खोए हुए फोन में एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर फीचर ऑन है तो आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं। ट्रैक माई फोन फीचर आपके खोए हुए फोन की लोकेशन को ट्रैक करके बता देता है। यह फीचर ई-मेल आईडी के साथ इंटीग्रेट होने की वजह से बाई डिफाल्ट ऑन हो जाता है। यह विकल्प एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में मिलेगा। इसके लिए फालो करें ये स्टेप..

स्टेप


1. सेटिंग में जाएं।

2. सिक्योरिटी का चुनाव करें।
3. डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर में जाएं।
4. एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर को ऑन कर दें।


अब आप कहेंगे कि भला जब फोन खो ही गया तो उसे ट्रैक कहां से करेंगे। तो हम आपको बता दें कि चोरी या गुम होने की स्थिति में आप ट्रैक माई फोन फीचर का इस्तेमाल वेब या फिर किसी दूसरे मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं। गूगल पर ट्रैक माई फोन लिखकर सर्च करेंगे तो विकल्प सामने आ जाएगा। वहीं आप एंड्रॉयड फोन में एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर एप को डाउनलोड कर फोन को ट्रैक कर सकते हैं। आप इसे जीमेल आई-डी से लॉग-इन कर सकते हैं।

0 comments:

 
Design by Dinesh Ramrasar | Bloggerized by Free Blogger Templates | hindi tricks