HELLO DOSTO,
जियो को काउंटर करने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार नए ऑफर लॉन्च कर रही हैं। एयरटेल और आइडिया लगातार अपने कस्टमर्स को बचाने के लिए नई- नई तरकीबें निकाल रही हैं। इसी कड़ी में आइडिया ने एक नया ऑफर पेश किया है। जिसमें यूजर 1GB का पैसा देकर 14GB डाटा फ्री मिलेगा। यह ऑफर 31 मार्च तक वैलिड है।
इस बार आइडिया ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर यह ऑफर लॉन्च किया है। जिसमेंइस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को दो काम करने होंगे। इसके लिए आपके पास आइडिया की 4G सिम होनी चाहिए और जैसे ही आप फ्लिपकार्ट से कोई 4G फोन खरीदते हैं आपको 15GB का 4G डाटा मिल जाएगा, इसमें आपको 1GB के लिए पैसा देना होगा।
कैसे ले सकते हैं लाभ ?
1. सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर जाएं।
2. इसके बाद 4G स्मार्टफोन खरीदें।
3. आपके पास आइडिया की 4G सिम होना जरूरी है।
4. अगर 4G सिम नहीं है उसे अपग्रेड कर लें।
5. अब खरीदे हुए फोन में 4G सिम डालें और http://i4all.ideacellular.com/offers/get-headerinfo.htm इस लिंक पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर डालें।
6. रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने के बाद 1GB का रिचार्ज करवाएं।
7. 14GB एडिशनल डाटा आपके अकाउंट में ऑटोमेटिकली आ जाएगा।
READ MORE- 2 movies tickets bilkul free
जियो को काउंटर करने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार नए ऑफर लॉन्च कर रही हैं। एयरटेल और आइडिया लगातार अपने कस्टमर्स को बचाने के लिए नई- नई तरकीबें निकाल रही हैं। इसी कड़ी में आइडिया ने एक नया ऑफर पेश किया है। जिसमें यूजर 1GB का पैसा देकर 14GB डाटा फ्री मिलेगा। यह ऑफर 31 मार्च तक वैलिड है।
इस बार आइडिया ने फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर यह ऑफर लॉन्च किया है। जिसमेंइस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को दो काम करने होंगे। इसके लिए आपके पास आइडिया की 4G सिम होनी चाहिए और जैसे ही आप फ्लिपकार्ट से कोई 4G फोन खरीदते हैं आपको 15GB का 4G डाटा मिल जाएगा, इसमें आपको 1GB के लिए पैसा देना होगा।
कैसे ले सकते हैं लाभ ?
1. सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर जाएं।
2. इसके बाद 4G स्मार्टफोन खरीदें।
3. आपके पास आइडिया की 4G सिम होना जरूरी है।
4. अगर 4G सिम नहीं है उसे अपग्रेड कर लें।
5. अब खरीदे हुए फोन में 4G सिम डालें और http://i4all.ideacellular.com/offers/get-headerinfo.htm इस लिंक पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर डालें।
6. रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने के बाद 1GB का रिचार्ज करवाएं।
7. 14GB एडिशनल डाटा आपके अकाउंट में ऑटोमेटिकली आ जाएगा।
READ MORE- 2 movies tickets bilkul free
Comments